जिले के कोयलांचल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित की संख्या,वार्ड नंबर 14 के रहने वाले भाई बहन निकले कोरोना पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिले के कोयलांचल क्षेत्र में लगातार संक्रमित की संख्या बढ़ रही है धनपुरी वार्ड नंबर पांच में दिल्ली से आए युवक के संपर्क के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।अमलाई क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 ईट भट्टा के पास रहने वाले भाई-बहन की रिपोर्ट अभी कुछ देर पहले आई है जिले के कोविड-19 के नोडल ऑफिसर अंशुमन सोनारे ने जानकारी देते हुए बताया है कि अमलाई के वार्ड नंबर 14 के रहने वाले 21 वर्षीय युवक एवं 27 वर्षीय युवती भाई बहन है जिनका संपर्क कुछ दिनों पहले धनपुरी वार्ड नंबर 5 में पॉजिटिव युवक से हुआ था युवक से संपर्क हिस्ट्री के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अमलाई वार्ड नंबर 14 के रहने वाले भाई बहन की सैंपल 9 जुलाई को लिया था जिनकी रिपोर्ट अभी कुछ देर पहले पॉजिटिव आ गई है।जिले में एक्टिव केस की संख्या 8 हो गई है।
