शहडोल।पुलिया से बाइक टकराई,एक मासूम की मौत,बुढ़ार क्षेत्र अंतर्गत चन्नौडी देवदरा पुलिया के पास की घटना

पुलिया से बाइक टकराई,एक मासूम की मौत,बुढ़ार क्षेत्र अंतर्गत चन्नौडी देवदरा पुलिया के पास की घटना 


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।बुढ़ार क्षेत्र अंतर्गत चन्नौडी देवदरा पुलिया के पास से जहाई से बुढ़ार जा रहे बाइक सवार देवदरा पुलिया के पास टकरा गई, जिसमें एक वर्षीय मासूम विवेक केवट की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालमन केवट उम्र 35 वर्ष बुढ़ार निवासी अपनी बहन को लेकर सेजहाई से बुढ़ार आ रहा था।एक ही बाइक पर इनकी बहन औऱ इनके दो बच्चे और साथ में भतीजा था।मोड़ होने की बजह से बाइक अनियन्त्रित हो गई और पुलिया में बने स्टापर से टकरा जाने से बच्चे की मौके पर मौत हो गई। अन्य  सभी को गम्भीर चोटे आई। जिन्हें कमलेश नामदेव और पंचराम द्वारा प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्नौडी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।



Previous Post Next Post