@शहडोल बिग ब्रेकिंग@
जिले के बकहो इंदिरा बस्ती में कोरोना संक्रमित युवक की बहन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिले के बकहो इंदिरा बस्ती में कोरोना संक्रमित युवक की बहन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 22 साल की युवती के संक्रमित होने से अमलाई छेत्र में डर का माहौल है। युवती बीते 19 मई को इंदौर से लौटी थी, जिसे भाई के साथ एक स्कूल में कोरंटाइन किया गया था। जहां 14 दिनों तक एकांत में रहने के बाद किसी प्रकार का कोई लक्षण नजर आने नही आने पर उसे घर भेज दिया गया था। घर जाने के बाद अचानक उसे बुखार आया और खांसी शुरू हो गयी। एहतियातन जब सैमपल लेकर जांच कराई गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। जिस स्कूल में युवती व उसके भाई को कोरंटाइन किया गया था वंहा इन दोनों के साथ कुल पांच लोग कोरंटाइन थे। बाकी सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है । वही युवती के माता पिता समेत घर के तीन अन्य सदस्यों का सैमपल भी एहतियात के तौर पर लेकर जांच कराई गया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इंदिरा नगर बस्ती को प्रशासन द्वारा पहले ही सील करते हुए कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया जा चुका है ।
