शहडोल।ओपीएम पेपर मील से बडा हादसा,कार्य के दौरान कर्मचारी की मौत

ओपीएम पेपर मील से बडा हादसा,कार्य के दौरान कर्मचारी की मौत


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।ओपीएम पेपर मील से एक बडे हादसे की खबर बाहर आ रही है ,जहाँ पेपर कटिंग सेक्शन बाइंडर में हाथ फसने से एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई है।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अमलाई निवासी राकेश मिश्रा जिसकी उम्र लगभग 42 वर्ष थी ,पेपर कटिंग सेक्शन बाइंडर में हाथ फसने से मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार राकेश बाइंडिंग मशीन के असि.ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। ए शिफ्ट में अपनी ड्यूटी कर रहे थे जहां उनका काम बॉन्डिंग मशीन में पपेर को रोल करना और यह चेक करना था की पपेर कही मुड़ा तो नही।जैसे ही राकेश ने मशीन में हाथ डाल कर चेक करने की कोशिस की वह मशीन की चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।राकेश के साथ कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने बताया की इस मशीन की गड़बड़ी की सूचना अनेकों बार प्रबंधन को दी जा चुकी है लेकिन प्रबंधन ने एक बार भी कर्मचारियों की बात पर गौर करना जरुरी नही समझा। साथ ही बताया की ऐसी कई बड़ी घटनाएँ पूर्व में भी हो चुकी है लेकिन प्रबंधन गलतियों को सुधारने के बजाये उस पर पर्दा डालने की कोशिस करता आया है,और आज जो कुछ भी हुआ यह उसी गलती को छुपाने का नतीजा है।

क्या हो जायेगा मामला सेट

ऑपरेटर राकेश की मौत के बात पूरे मील में हड़कंप मच गया लेकिन प्रबंधन कर्मचारी को देखने या उसका जल्द से जल्द इलाज करने के बजाये मामले को सेट करने में लगे रहे।पूरा प्रसासनिक अमला इस वक़्त मील में मौजूद है सिवाए प्रबंधन के जो की सामने आने को तैयार है नही है।ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या कर्मचारियों के द्वारा प्रबंधन की लापरवाहियों पर लगाये का रहे आरोप सत्य है।क्या वास्तव में राकेश प्रबंधन की लापरवाही का शिकार होगया।



Previous Post Next Post