सोन नदी के भमरहा घाट में नदी पार करते समय तीन बच्चे नदी में बहे,दो की डूबने से मौत,एक बच्चे की लाश अभी तक गायब
(दीपक केवट - 7898803849)
उमारिया।भवरसेन सोन नदी में कल 3 बच्चे नदी पार कर रहे थे तभी बाढ़ तेज हो जाने के कारण तीनों बच्चे नदी में बह गये।जिन्हें उमरिया व शहडोल की रेशकयू टीम के प्रयास से खोजने की कोशिश की गई। अभी तक 2 बच्चे मिल गए है 1 बच्चे की तलाश अभी भी जारी है।
घटना की जानकारी लगते ही मंत्री मीना सिंह द्वारा घटना स्थल सोन नदी के भमरहा घाट का जायजा लिया गया।साथ ही मृतक के परिजनों को (400000) चार लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा भी मंत्री जी ने की।साथ ही मीना सिंह ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है हमारी संवेदनाये पीड़ित परिवार के साथ है।
ये है बच्चों की जानकारी
1- ब्रजेश सिंह पिता इंद्रजीत उम्र-16 वर्ष, निवासी सेहरा
2- नरेंद्र सिंह पिता अभयराज उम्र- 7 वर्ष निवासी भमरहा
3- ब्रजेन्द्र सिंह पिता छोटे लाल उम्र-6 निवासी भमरहा
मृतक ब्रजेन्द्र और नरेंद्र के शव मिल गए है रेस्क्यू में।और ब्रजेश का शव अभी तक नही मिल सका।सूत्रों से पता चला की नरेंद्र और ब्रजेन्द्र भमरहा अपने मामा मामी के यहाँ सेहरा आये हुए थे जिन्हें मामा ब्रजेश सिंह छोड़ने भमरहा जा रहा था कि सोन नदी भमरहा घाट में यह घटना हो गई।

