शहडोल।मुम्बई से आये लोगो द्वारा जिले में लगातार कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी,जिले में आया एक और पॉजिटिव

मुम्बई से आये लोगो द्वारा जिले में लगातार कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी,जिले में आया एक और पॉजिटिव


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय शहडोल में आये दिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे है।जिनमे ज्यादातर वो लोग संक्रमित पाये जा रहे है जो की मुम्बई से या महाराष्ट्र से आये हुए है।ऐसा ही एक मामला आज फिर सामने आया है जहाँ शहडोल जिले के जयसिंहनगर के ग्राम चितरॉव में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।रिपोर्ट के पॉजिटिव आते ही प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.एस वरिया ने बताया कि ये महिला 6 जून को मुम्बई से आई थी जिसका सैम्पल जांच के लिए भेज कर उसे क्वारांटाइन कर दिया गया था रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई है और महिला को मेडीकल कॉलेज लाया जा रहा है।महिला को जहां आइसोलेट किया गया था उस एरिया को कंटेनमेंट एरिया में तब्दील कर दिया गया है।इस प्रकार जिले में कुल सक्रिय मामले 9,कुुुल 15  मरीज, जिनमें से 6 ठीक होकर अपने घर को जा चुकेे हैं।


Previous Post Next Post