अनूपपुर।अनूपपुर अधेड़ ने घर में ही लगाई फांसी,मौत का कारण अज्ञात

अनूपपुर अधेड़ ने घर में ही लगाई फांसी,मौत का कारण अज्ञात


(दीपक केवट - 7898803849)
अनूपपुर।जिला अनूपपुर थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत चोई के निवासी राकेश चौधरी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।राकेश चौधरी के भतीजे ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी चाची अपने मायके 15 दिन पहले से ही चली गई थी। 20 जून की रात चाचा बहन उमा के घर में खाना पीना खाकर अपने कमरे में चले गए। मैं रात में करीब 11:00 बजे के आसपास देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर जाकर देखा तो चाचा फांसी पर झूले हुए थे और उनकी मौत हो गई थी।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा।शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।फ़िलहाल आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है।
Previous Post Next Post