जिले मे बढ़ा कोरोना से मौत का आंकड़ा,शहडोल मे कोरोना से हुई चौथी मौत , 55 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जिले मे बढ़ा कोरोना से मौत का आंकड़ा । जिले मे
हुई कोरोना से चौथी मौत । पुरानी बस्ती मे हनुमान
मंदिर के पास रहने वाली 55 वर्षीय महिला की कोरोना से
मौत। महिला जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे थी भर्ती । जिले
में कोरोना से
अभी तक 4 लोगों की मौत हों चुकी है। जिले मे अब संक्रमितों
की संख्या बढ़कर 418 हो गई है। साथ ही जिले में स्वस्थ
होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 247 हो
गया है।जिले मे अभी
एक्टिव केस की संख्या 159 है ।साथ ही 300 कंटेनमेंट
एरिया में से 135 को
मुक्त किया जा चुका है जबकि अभी भी 165 क्षेत्रों
में जाना प्रतिबंधित है।
Tags
Shahdol