चैत्र नवरात्रि में अनोखा प्रयास -युवाओं की टोली युवा टीम ने उठाया बीड़ा, यात्रियों व राहगीरों की प्यास बुझाने उपलब्ध करा रहे शीतल पेयजल

 चैत्र नवरात्रि  में अनोखा प्रयास -युवाओं की टोली युवा टीम ने उठाया बीड़ा, यात्रियों व राहगीरों की प्यास बुझाने उपलब्ध करा रहे शीतल पेयजल 


उमरिया- इस भीषण गर्मी में जहां लोगों को तपती धूप सता रही है, वहीं राहगीरों को पानी की भी तलाश में यहां से वहां भटकना पड़ता है। रागिरो की इस समस्या को दूर करने के लिए युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया ने बीड़ा उठाया है। युवाओं द्वारा उठाए गए इस कदम की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। युवा टीम ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिरसिंहपुर पाली के स्टेशन के समीप माता बिरासनी के दर्शन प्राप्त करने आए यात्रियों एवं राहगीरों को निशुल्क प्याऊ जल के माध्यम से जल प्रदान कर रहे हैं।


पाली थाना प्रभारी मदन लाल मारवी ने युवाओं की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है हमें सभी इन युवाओं का उत्साह बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्मी का महीना, दोपहर दो बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है। ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। ऐसी स्थिति में प्याऊ सेंटर का शुभारंभ करना बहुत ही नेक पहल है।

     टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिरसिंहपुर पाली के स्टेशन के समीप के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर भी निशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सबसे ज्यादा योगदान मातृशक्ति का है सुबह से शाम तक मातृशक्ति लगातार रुक कर यात्रियों एवं राहगीरों को पानी प्रदान कर रहे हैं। इस अभियान को गर्मी के पूरे सीजन में चलाया जाएगा। युवाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में गांव से किसी भी काम से आए ग्रामीणों को अगर पीने का पानी चाहिए हो तो उन्हें होटलों का सहारा लेना पड़ता है। जहां उन्हें होटलों से सामग्री खरीदने पर ही पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से युवाओं ने नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की है। जहां राहीगरों को शीलत व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही साथ हमारी टीम के सदस्य गण व्यवस्थाओं को प्रतिदिन ध्यान में रखेंगे। इस मौके पर पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, आरक्षक धर्मेंद्र मिश्रा,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, नैंसी सोनी, अंकित सिंह, संजीव सिंह, राहुल सिंह सैयाम, विवेक सिंह आशीष सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post