शहडोल।शहडोल कोरोना अपडेटिंग@जिले में कोरोना मरीजों के घटने कि रफ़्तार बढ़ी अब बचे केवल 3 मरीज

जिले में कोरोना मरीजों के घटने कि रफ़्तार बढ़ी अब बचे केवल 3 मरीज


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिले में कोरोना मरीजों के घटने कि रफ़्तार बड़ी ही तेजी से बढ़ी। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना के एक और मरीज की रिपोर्ट आज नेगेटिव आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिल गई है। युवक बुढार का रहने वाला है जो दिल्ली से आया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।जिले में बीते दो दिनों में 2 मरीजों को मेडिकल कॉलेज से घर भेजा गया है। जिले में कोरोना के कुल 17 मामले सामने आये हैं, जिसमें से 14 पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुुके हैं। अब केवल 3 मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। इन मरीजों की हालत स्थिर है। जिले में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।


Previous Post Next Post