पत्थर से कुचल कर पत्नी की हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
(दीपक केवट - 7898803849)
अनूपपुर।प्राप्त जानकारी के अनूसार दिनांक 20/6/2020 को डायल 100 में सूचना प्राप्त हुई थी की कैलाशा बाई को उसका पति मोहर सिंह मरावी ग्राम पड़री पटपरिहा टोला में पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिया है।वहीं सूचना मिलने पर थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो सहित अपने स्टाफ को रवाना कर घटनास्थल पर फरियादिया कुसुम बाई पति महिपाल सिंह धुर्वे उम्र 42 वर्ष ग्राम पड़री नवाटोला द्गारा थाना राजेन्द्रग्राम में रिपोर्ट दर्ज कराया है,कि देहाती नालसी 00/20 की लेख किया जाकर आर नः 442 मोतीलाल सिंह थाना राजेन्द्रग्राम भेजकर असली नंबर 101/ 20 धारा 302 के तहत हिंद पर मुकदमा कायम किया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पुष्पराजगढ़ के। नेतृत्व में आज दिनांक 21 /6/2020 को हमारा स्टॉप के द्गारा आरोपी का पता तलाश करने पर ग्राम पडरी में आरोपी पिता खुलवा सिंह मरावी उम्र 33 वर्ष पटपरिहा टोला को दस्तयाब पकडकर हिरासत में लिया है जिसे घटना के संबंध में पूंछतांछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म कुबूल किया गया कि दिनांक 20 /6/2020 के सुबह 5:30 में सोकर उठने पर पत्नी कैलाशा बाई किसी लड़के से फोन पर बात करने कीये जाने की बात होने पर मेरे को बिना बताए घर से निकल कर बाहर भाग जाने वह मेरे द्वारा पीछा करने पर शंभू के खेत में मिलने पर मारपीट कर पत्थर से कुचल कर मार डालने की बात स्वीकार किया आरोपी मोहर सिंह पिता खुलवा सिंह मरावी उम्र 33 वर्ष ग्राम पटपरिहा टोला को दिनांक 21/ 6/ 2020 को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय राजेंद्रग्राम में पेश किया।
इनकी रही अहम भूमिका ,
थाना प्रभारी निरीक्षक खेम सिंह पेंद्रो,उप निरीक्षक दयावती मरावी, साउनी मणिराज सिंह परिहार 29, कार्तिक सिंह आर 442,मोतीलाल सिंह 296, तिलक राज सिंह 159, धीरेंद्र प्रसाद आर च 554 ,प्रदीप बारेला की अहम भूमिका रही है।
