शहडोल।जयसिंहनगर थाना अंतर्गत कुएं में तैरता मिला अज्ञात नवजात शिशु का शव

जयसिंहनगर थाना अंतर्गत कुएं में तैरता मिला अज्ञात नवजात शिशु का शव


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल/जयसिंहनगर।जिला मुख्यालय जैसिंहनगर थाना अंतर्गत ग्राम भटिगवा कला के कुँए में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव तैरते हुए मिला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही हैं।घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भटिगवा कला के कुँए में अज्ञात नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। जिसपर पुलिस मौके में पहुँच कर जांच में जुट गई है। उपनिरीक्षक ब्रजेश सिंह मार्को ने बताया कि अभी जांच की जा रही हैं।घटना रविवार की शाम की हैं। कुँए से नवजात का शव बाहर निकाल लिया गया हैं। उसके बात उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Previous Post Next Post