शहडोल।सिंहपुर थाना अंतर्गत पैट्रोल बम से घायल युवती की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

सिंहपुर थाना अंतर्गत पैट्रोल बम से घायल युवती की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत


(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल।मुख्यालय शहडोल के सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम उधिया में बुधवार को हुए पैट्रोल अटैक्ड में घायल युवती की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उधिया का ही रहने वाला युवती का पड़ोसी ही बना युवती के मौत का कारण।उस सिरफिरे युवक का नाम विजय यादव है जिसने युवती पर फेंका था पैट्रोल बम, साथ ही अटैक के दौरान सिरफिरा युवक विजय खुद भी आग की चपेट में आ गया था।और घटना के कुछ देर बाद ही युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था।जिसके बाद युवक विजय यादव को जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती किया गया है।जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।अब विजय यादव भी जिंदगी और मौत की लड़ाई रहा है।


Previous Post Next Post