शहडोल।युवती के ऊपर फेंका पेट्रोल बम,जिला अस्पताल में भर्ती,सिंहपुर थाना ग्राम उधिया की घटना

युवती के ऊपर फेंका पेट्रोल बम,जिला अस्पताल में भर्ती,सिंहपुर थाना ग्राम उधिया की घटना



(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित सिंहपुर थाना के ग्राम उधिया से एक बहोत ही गंभीर खबर सामने आ रही है जहां किसी सरफिरे युवक ने एक 22 साल की लड़की के ऊपर बम फेक दिया है जिससे युवती की जान तो बच गई है।फ़िलहाल युवती जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती है जहां उसका उपचार चल रहा है ।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंहपुर थाना के ग्राम उधिया की रहने वाली 22 वर्षीय युवती बुधवार दोपहर नहा रही थी नहाते समय ही सरफिरे युवक ने बाथरूम के रोशनदान से पेट्रोल बम फेंक दिया और फरार हो गया।युवक उधिया गांव का ही बताया जा रहा है।घटना के बाद युवती को घायल अवस्था मे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गयी है ।


Previous Post Next Post