ब्रेकिंग न्यूज हिन्दी न्यूज लाइव टीवी सड़क दुर्घटना में दो छात्रों ने गवाई जान

ब्रेकिंग न्यूज हिन्दी न्यूज लाइव टीवी
सड़क दुर्घटना में दो छात्रों ने गवाई जान 


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ घंटे पहले यानि बुधवार को लगभग शाम 4 से 4:30 बजे के लगभग शहडोल और अनूपपुर मार्ग में एक सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की जान चली गई।प्राप्त जानकारी से पता लगा की मृतक सौरभ मिश्रा और मनीष ठाकरे जो की शहडोल पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस के छात्र थे किसी काम से अनूपपुर से शहडोल की तरफ आ रहे थे।तभी अचानक भैस के सामने आ जाने से गाड़ी की रफ्तार काफी तेज़ होने की वजह से गाड़ी कण्ट्रोल न हो सकी और स्लिप हो गई।जिससे एक का सर फटने से और एक का बैक बोन की हड्डी टूटकर फेफड़े में घुस जाने से मौत हो गई ।

सन्देश - गाड़ी चलाते समय गाड़ी की रफ़्तार कम रखे सड़क दुर्घटना से बचे।साथ ही हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।आज सिर्फ इन दो बातों का ध्यान न रखने की वजह से इन छात्रों ने अपनी जान गवाई है।
(दीपक केवट)
Previous Post Next Post