मोटर साइकिल चोर पुलिस हिरासत में
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अनिल कुशवाह द्वारा शहर शहडोल एवं सोहागपुर से चोरी गई मोटर साइकिलो की पतारसी एवं बरामदगी हेतु एक निश्चित प्लान के तहत कोतवाली एवं सोहागपुर पुलिस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मोटर सायकल चोरो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जिसके तहत कोतवाली एवं सोहागपुर पुलिस द्वारा सोहागपुर निवासी गोलू सोनी एवं कुबेर सोनी जो कि पुर्व निगरानी बदमाश थे पर नजर रखते हुये मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर दबिश देकर दोनों बदमाशों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।पूछताछ पर आरोपी के कब्जे से तीन मोटर साइकिले MP 18 MC 8473 जो कि जितेन्द्र सिंह निवासी पाण्डवनगर की आरोपियों द्वारा बढार चौक के पास से मोटर सायकल क्र0 MP 18 M7966।वसीम खान की जो जिला अस्पताल शहडोल से चोरी गई थी। तथा मोटर सायकल क्र0 MP 18 MH 8377 वाहन स्वामी दीपक वंशकार की अस्पताल से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से सघन पूछताछ एवं प्राप्त सूत्रों के आधार पर तलास करने पर उनके कब्जे से अन्य 09 मोटर साइकिले क्र0 MP 65M. (0756 हीरो होण्डा हंक, MP 18 BA 1847 होण्डा, MP 54 M 2056 टी0व्ही0एस0 फ्लेम, MH12EK4318बजाजएक्ससी0डी0.MP18G9901 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर.MP18G7289बजाज सी0टी0 100, MP 18 MC 3601 डिसकव्हर, MP 03 7675, MP 18 MC7966, MP 18M7966 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स विभिन्न स्थानों से बदमाशों द्वारा बताने पर बरामद की गई है। जिनके वाहन स्वामी घटना स्थल एवं अपराधों के बारे में जानकारी प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाती है।उक्त बदमाशों द्वारा थाना कोतवाली के अप000-655/19 धारा 379 भा0द0वि0,373/19 धारा 379 भा0द0वि0 एवं अप000 406/19 धारा 379 भा0द0वि0 में मोटर साइकिले चोरी करना स्वीकार किया जिन मामलों में आरोपियों से मोटर साइकिलें बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई। तथा शेष मोटर साइकिलों के बारे में पूछताछ करने हेतु आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी सोहागपुर, उप निरी0 कुन्दन मानेश्वर,सनि दिलीप सिंह, सउनि0 रजनीश तिवारी, आर0 विकेश पटेल, आर) तरूण गवले. म0आर0 151 सोनी नामदेव की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।
