शहडोल ।शिकायतों के बावजूद भी नही किया सड़क मे सुधार ,चुनाव जीतने के बाद पार्षद हुये गायब

शिकायतों के बावजूद भी नही किया सड़क मे सुधार ,चुनाव जीतने के बाद पार्षद हुये गायब


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल ।वार्ड नम्बर 17 शिवानी पैरामेडिकल व सतगुरु स्कूल की ओर निकालने वाली बीएमडब्ल्यू रोड इन काफी खराब व जगह जगह गड्ढे होने के कारण बरसात का पानी भर जाने के कारण यहां के रहवासियों सहित शिक्षकों व बच्चों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।बच्चों व  रहवासियों का कहना है कि सड़क खराब होने व जगह जगह गड्ढे होने की वजह से बरसात का पानी  जमा होने के कारण कपड़े खराब हो जाते और फिसलन से होने से पैदल चलना काफी मुश्किल है,वहीं वाहन के फिसलने से कई लोग चोटिल तक हो चुके हैं ।लोगों  ने बताया कि नगर पालिका को शिकायतों के बावजूद भी सड़क की सुधार नही किया गया और नपा चुनाव जीतने के बाद पार्षद का भी अतापता नही है।आवावश्यकता इस बात की है कि जनहितार्थ नगर पालिका परिषद के इस समस्या के संज्ञान में ले कर सड़क सुधार करना चाहिए जिससे कोई हादसा न होने पाये और आवागमन सुगम हो सके। 
Previous Post Next Post