पुरानी बस्ती मंदिर टोला वार्ड नंबर 30/39 में कल होगा मां देवी जागरण
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जय मां दुर्गा उत्सव समिति पुरानी बस्ती मंदिर टोला वार्ड नंबर 30/39 मां देवी जागरण का आयोजित किया गया है।कल 5 तारीख दिन शनिवार समय रात्रि 9:00 बजे आप सभी भक्तगण से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर माता रानी देवी जागरण पर सम्मिलित हो,जय माता दुर्गा उत्सव समिति सभी भक्तों को जागरण में सम्मिलित होने के लिए आग्रह करती है।
