शहडोल से बड़ी खबर, देह व्यापार का हुआ भंडा फोड़,3 महिला समेत 5 पुरुष गिरफ्तार

 शहडोल से बड़ी खबर, देह व्यापार का हुआ भंडा फोड़,3 महिला समेत 5 पुरुष गिरफ्तार



(दीपक केवट)


शहडोल । जिला मुख्यालय के बुढ़ार थाना अंतर्गत एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ देह व्यापार करते 3 महिला व 5 पुरुषो को गिरफ्तार कर लिया गया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी, अति0 पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य द्वारा अनैतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने व कार्यावाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा हैं। जिनके मार्गदर्शन व निर्देशन में पुन: देह व्यापार में लिप्त गैंग को महिला पुलिस थाना ने बीते कल दिनांक 18.08.2021 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर सोनाली गुप्ता उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार व उनकी टीम द्वारा लखेरन टोला बुढ़ार में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार में लिप्त लोगो की धर पकड़ कर कार्यवाही की गई हैं।

कार्यवाही में प्राप्त सामग्री

उक्त कार्यवाही में मौके से कार्यवाही के दौरान 3 महिला 5 पुरुष मिले जिसमे से 1 महिला मौके से फरार हो गई। कार्यवाही में 2 मोटर सायकल , 4 मोबाईल एवं आपत्तिजनक सामग्री 20 पैकेट निरोध व नगदी 4100 रुपये कुल मशरुका लगभग 85000/- रुपये जप्त किया गया। अनैतिक व्यापार में संलग्न सभी 9 आरोपीगणों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लगातार दसरी बार अनैतिक देह व्यापार में लिप्त लोगो के विरुद्ध महिला थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

Previous Post Next Post