धनपुरी,मेडिकल स्टोर की आड में बड़े पैमाने पर कोरेक्स की तस्करी ,एस.पी. की विशेष टीम की बड़ी कार्यवाही,600 बॉटल सीरप के साथ धनपुरी फार्मासिस्ट गिरफ्तार
(दीपक केवट)
शहडोल। अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा बताया गया कि, जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस का नशे के सौदागरों एवं नशा फैलाने वालो के विरूद्ध सख्त प्रहार लगातार जारी है, जिसमें आज एक प्रभावी कार्यवाही करते हुए नवीन मेडिकल स्टोर की आड में प्रतिबंधित सीरप की बड़े पैमाने पर तस्करी करने एवं धनपुरी अनुभाग के लगभग सभी गांवों एवं कस्बों में नशा विक्रय करने वाले दो तस्करों को गिरफतार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित कोसेक्स कफ सीरप के 5 काटूनों में 600 नग बॉटल, घटना में प्रयुक्त नीले रंग की ऑल्टों कार सीजी.10-बीवी 9601 एवं मोबाईल फोन्स कुल मश्रुका कीमती 2.10.000-00 लगभग को जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
बताया गया कि, मुकेश वैश्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहडोल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ला एवं एस.पी. की विशेष टीम के अमित दीक्षित सहायक उप निरीक्षक द्वारा एक सूचना पर गोपनीय तौर पर कार्य किया जा रहा था जिसमें यह ज्ञात हुआ कि धनपुरी का रहने वाला पूर्व अपराधिक पृवृत्ति का तौसीफ रजा नामक व्यक्ति जो फार्मासिस्ट होकर एक फर्जी नवीन मेडिकल स्टोर की आड में कुरियर कम्पनी के माध्यम से बडै पैमाने पर प्रतिबंधित सीरप को कय करता है एवं धनपुरी अनुभाग में अपने साथी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ राजू मुस्तफा निवासी चिल्हारी के साथ मिलकर उचे दामों में नशा करने वालो एवं नशे के अन्य सौदागरों को बेचने का काम कर रहा है जिसके द्वारा विगत ढेड माह में लगभग 3000 बॉटल से अधिक प्रतिबंधित कफ सीरप बेचा जा चुका है।
श्री वैश्य द्वारा बताया गया कि, इसी सूचना पर कार्य करते हुए आज एक बडी सफलता मिली जब मुखबिर द्वारा बताया गया कि, धनपुरी का तौसीफ रजा अपनी नीली रंग की छत्तसीगढ पासिंग अल्टो कार न, सीजी 10-बीबी-9001 में पांच पेटीयों में प्रतिबंधित कफ सीरप अपने साथी मोहम्द मुस्तफा के साथ धनपुरी से शहडोल किसी पार्टी को देने आया है। त्यौहार के सीजन में नशा करने वालो की डिमाण्ड को पूरी करने के लिए यह दोनो शहडोल में किसी को माल की सप्लाई करने वाले है। प्राप्त सूचना पर एस.पी. की विशेष टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए तौसीफ रजा उर्फ राजा पिता मोहम्मद शरीफ उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 15. पुराने बैंक ऑफ बडौदा के सामने धनपुरी जिला शहडोल और उसके साथी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ राजू मुस्तफा पिता मोहम्मद शफी उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 चिल्हारी, थाना चचाई जिला अनूपपुर को तस्करी के प्रयोग में लाई जा रही नीली रंग की अल्टो कार के साथ नरसहा तालाब के पास से हिरासत में लेकर विधिसम्मत कार्यवाही करने पर पांच कार्टूनों में रखी 500 नग प्रतिबंधित कफ सीरफ कोसेक्स को जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। बताया गया कि, आरोपी तौसीफ रजा उर्फ राजा थाना धनपुरी का अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश है जो पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में प्रतिबंधित कफ सीरप की तस्करी मे वर्तमान में जमानत पर रिहा है जिसका प्रकरण न्यायालय विचाराधीन है। आरोपी तौसीफ उर्फ राजा ने भिलाई छत्तीसगढ़ से वर्ष 2008 में फार्मासिस्ट का डिप्लोमा किया है इसके बाद वह अन्य कार्यों में संलिप्त रहा जहां नशीले सीरप की तस्करी में संलिप्त होकर अधिक पैसा कमाने की लालच में उस पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हो चुका था उक्त प्रकरण में जमानत पर रिहा होने पर पुनः उसी धंधे में अपने साथी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ राजू चिल्हारी के साथ बड़े पैमाने पर तस्करी करने लगा। प्रतिबंधित सीरप की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता नहीं होने से उसके द्वारा स्वयं के फार्मासिस्ट डिप्लोमा के आधार पर धनपुरी में नवीन मेडिकल स्टोर नाम की दुकान होना बताया गया एवं इस मेडिकल स्टोर के नाम पर प्रतिबंधित सीरप की बड़ी खेप कम दामों में बुलाकर धनपुरी अंचल मे उंचे दामों में बेचने लगा था। आरोपी द्वारा इन प्रतिबंधित कफ सीरप को धनपुरी बुलाने के लिए एक प्रतिष्ठित कुरियर कम्पनी के माध्यम से बुलाया जाता था और जब डिलीवरी के लिए कुरियर बॉय जाता था तो उसे रास्ते में ही फोन करके दुकान के बजाय किसी अन्य स्थान पर यह कन्साईनमेन्ट प्राप्त कर लिया जाता था।
आरोपी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ राजू चिल्हारी अपने साथी तौसीफ रजा के द्वारा बुलाये गये कन्साईनमेन्ट की बड़ी खेप को धनपुरी एवं अनूपपुर क्षेत्र में उचे दामों में सप्लाई की जाती थी आरोपी राजू चिल्हारी का भी पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों आरोपियों द्वारा विगत ढेड माह में लगभग 3000 बॉटल से अधिक का प्रतिबंधित कफ सीरप विक्रय किया जा चुका है।