ऑपरेशन मुस्कान के बाद बडी सफलता ,जिला शहडोल में मानव दुर्व्यापार के अन्तर्राज्यीय गिरोंह का पर्दाफाशए , 18 बालक एवं १ बालिका दस्तयाब, बस के माध्यम से गोपनीय रूप से ले जाया जा रहा था उत्तरप्रदेश के मेरठ में

 ऑपरेशन मुस्कान के बाद बडी सफलता ,जिला शहडोल में मानव दुर्व्यापार के अन्तर्राज्यीय गिरोंह का पर्दाफाशए , 18 बालक एवं १ बालिका दस्तयाब, बस के माध्यम से गोपनीय रूप से ले जाया जा रहा था उत्तरप्रदेश के मेरठ में

(दीपक केवट)



शहडोल।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस गुमशुदा बालक बलिकाओं की दस्तयाबी में कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया था ।



अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरान्त ही नाबालिग गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी को स्वयं की प्राथमिकता पर रखा जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को प्रथम प्राथमिकता में नाबालिग गुमशुदा बालकध्बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था।



उल्लेखनीय है कि शहडोल जिले में पूर्व से मानव र्दुव्यापार के ऐस गिरोह सक्रिय रहे है जो जिले के नाबालिग बच्चों को उत्तरप्रदेश में गन्ना उत्पादकों को बेचकर बलात श्रम कराते थे जिनकी घर वापसी नहीं हो पाती थी। यह एक गंभीर समस्या थी । अतः ऐसे मानव र्दुव्यापार के सक्रिय गैंग को रंगे हाथों पकडने के लिए पुलिस पुरजोर प्रयासरत थी।

पुलिस को मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई कि मेरठ एवं हापुर उत्तरप्रदेश के मानव र्दुव्यापार का एक गिरोह शहडोल जिले के दूरस्थ गांव.गांव से गरीब नाबालिग बच्चों को ले जाने के लिए रवाना हो गया है। जो जिले के कई बच्चों को अपने एजेन्ट के माध्यम से ले जाने वाला है।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस आरोपियों के प्रत्येक मुव्हमेन्ट पर सूक्ष्मता से निगाह रखे हुए थी और उनकी लगातार ट्रेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर यह निश्चित हो जाने पर कि उत्तरप्रदेश का गिरोह बच्चों को लेकर रवाना हो गया  है पुलिस द्वारा घेराबन्दी करते हुए उत्तर प्रदेश पासिंग बस नम्बर UP-15-CT-4609 को नाबालिग बच्चों के साथ गिरफतार कर नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कराने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

जप्त बस नंबर UP-15-CT-4609 के चालक सोनू कुमार शर्मा पिता प्रकाश शर्मा उम्र 37 साल निवासी आलमगिरपुर जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश दूसरा चालक सूरचंद पिता नानकचंद उम्र 34 साल निवासी जाग्रति विहार मेरठ उत्तरप्रदेश एजेंट सकील अहमद पिता रौनक अली उम्र 29 साल निवासी ग्राम असोढ़ा जिला हापुर उत्तरप्रदेश के कब्जे से बच्चों कें परिजनो कें बिना संज्ञान व बिना वैध संरक्षण कें षडयंत्र पूर्वक बंधुआ मजदूरी कराने के उद्देश्य सें मेंरठ लें जा रहे 19 नाबालिग बच्चों जयसिंहनगर के पास रोककर सुरक्षित दस्तयाब किया गया ।

पुलिस की तत्परता से 19 बच्चें मानव दुर्व्यापार गिरोह का शिकार होने सें बच पायें और इस गिरोह का खुलासा कर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिन्होने बताया कि वे बस मालिक सोनू कुमार पिता बुद्ध प्रकाश निवासी तेजगढ़ी जिला मेरठ उत्तरप्रदेश के कहने पर नाबालिग बच्चो को बंधुआ मजदूरी के लियें मेरठ ले जा रहे थे उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध मानव दुर्व्यापार व भारतीय दण्ड संहिता के  प्रावधानो के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

 

गिरफतार तीनों आरोपियों से विस्तृत पूछतांछ जारी हैजिससे इस जिले में सक्रिय अन्य मानव तस्करी के गिरोह एवं जिले के अन्य बच्चों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होने की पूर्ण संभावना है।

Previous Post Next Post