जिला स्तरीय टेलेन्ट सर्च का शुभारम्भ 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 तक चलेगी प्रतियोगिता

 

जिला स्तरीय टेलेन्ट सर्च का शुभारम्भ

27 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 तक चलेगी प्रतियोगिता

 




शहडोल-संचालक खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. भोपाल के निद्रेषानुसार जिले के खिलाड़ियों का टेलेन्ट सर्च एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनाकं- 27 अगस्त को जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेष कुमार गोस्वामी के देखरेख एवं मार्गदर्षन में स्थानीय गांधी स्टेडियम में प्रातः 09 बजे से आयोजित किया गया। जिसमें पजींकृत जिले के सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राऐं जिनकी उम्र 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के भाग लेगें। पूर्व निर्धारित 120 छात्र-छात्राऐं नें अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। 

           इस संबंध में अति. पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी शहडोल मुकेष वैष्य के द्वारा बताया गया है की जिले के पांचों विकास खंडो से तकरीबन 120 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आफ लाइन पंजीयन प्रक्रिया अभी चल रही हे। षिक्षा, जन-जातीय कल्याण एवं जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के साथ ही पुलिस विभाग का भी सहयोग प्रतियोगिता के सफल संचालन में लिया गया। जिले के अतिमं छोड़ में रहने वाले ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रर्दषित करने का   सर्व-सुविधा युक्त खेल मचं पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी के द्वारा उपलब्ध करवाया गया ग्रामीण क्षेत्रों से पहुचें युवा खिलाड़ियों में पूर्ण उत्साह देखा गया।

        श्री वैष्य ने बताया है कि इस खेल प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों का शारीरिक अनुकूलन, बजन, ऊचाई, पुषव, सिट-अप, लचीलापन, शरीरिक बैलेसं एवं 600 50 मी की दौड़ आदि का टेस्ट लिया गया। मध्यावकास के दौरान पुलिस अधीक्षक के निद्रेषानुसार उप पुलिस अधीक्षक अखिलेष तिवारी सभी खेल अधिकारी एवं कर्मचारी की बैठक ले कर आवष्यक दिषा-निदे्रष देते हुयें खिलाड़ियों को तमाम आवष्यक सुविधायें मुहाया कराने की बात कही गई इस दौरान रक्षित निरीक्षक श्री दिनेष कुमार मसकोले एवं सूबेदार राजमति परस्ते उपस्थित रही। प्रतियोगिता के दौरान जिला कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिहं एवं पुलिस अधीक्षक अवधेष कुमार गोस्वामी खेल प्रतियोगिता का निरिक्षण कर प्रतियोगिता करने व करानें वालों का उत्साहवर्धन किया।

Previous Post Next Post