शहडोल।04 साल से फरार पुष्पेंद्र उर्फ़ राजा बैस चढ़ा पुलिस के हत्थे

04 साल से फरार पुष्पेंद्र उर्फ़ राजा बैस चढ़ा पुलिस के हत्थे



(दीपक केवट) देवलोंद। पुलिस ने कई वर्षो से फरार चल रहे एक स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है, पुलिस से मिली जाकनकारी के अनुसार पुष्पेंद्र उर्फ़ राजा बैस पिता वृंदावन बैस उम्र 27 वर्ष 04 वर्ष से फरार चल रहा था, पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिमन्यु द्विवेदी ने टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
Previous Post Next Post