शहडोल।सभी छात्रावासो को स्वच्छ और सुंदर बनाये

सभी छात्रावासो को स्वच्छ और सुंदर बनाये




शहडोल। (दीपक केवट ) कमिश्नर शहडोल संभाग जे.के. जैन ने शहडोल संभाग के सभी शासकीय छात्रावासों एवं आश्रमो को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। कमिश्नर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि वे छात्रावासों और आश्रमों का निरन्तर निरीक्षण करें। छात्रावासों और आश्रमों की स्वच्छता एवं सुन्दरता पर विषेष ध्यान दें। छात्रावासों में किचन गार्डनों का विकास भी सुनिष्चित करायें। सभी छात्रावासों में स्वच्छ और सुन्दर शौचालय होना चाहिये, शौचालयों में रनिंग वाटर की व्यवस्था होनी चाहिये। छात्रावासी छात्र-छात्राओं के लिये गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं विशेष कोचिंग की व्यवस्था होना चाहियें तथा सभी छात्रावासों और आश्रमों में छात्र-छात्राओं के लिये समुचित किताबें होना चाहिये तथा छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर सीखने के लिये भी छात्रावास अधीक्षकों द्वारा प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना चाहिये।

छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त भोजन मुहैया करायें

कमिश्नर शहडोल संभाग जे.के. जैन ने उक्त निर्देश आज आदिम जाति कल्याण विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में कमिश्नर द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि छात्रावासों में खिड़कियों और दरवाजों में मच्छररोधी जालियां लगायें, छात्रावासों के सभी कक्षों में समुचित रोशनी की व्यवस्था करायें। शहडोल संभाग के सभी छात्रावासों एवं आश्रमों में छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त भोजन मुहैया कराना सुनिश्चित करायें। सभी छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर अध्ययन सुविधायें मुहैया करायें। शालाओं में शिक्षण के विशेंषज्ञ विद्वानों और शासकीय अधिकारियों को आमंत्रित कर उनके माध्यम से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कराया जाये, वहीं छात्र-छात्राओं को विषेषज्ञों के माध्यम से वैदिक गणित की शिक्षा दी जाये। बैठक में कमिश्नर द्वारा साईकिल वितरण कार्यक्रम, गणवेष वितरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे समय-सीमा में साईकिलों और गणवेष का वितरण कराना सुनिष्चित करें। बैठक में कलेक्टर शहडोल श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, कलेक्टर उमरिया अमरपाल सिंह, अपर कलेक्टर अनूपपुर आर.पी. तिवारी, उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जगदीश सरवटे, संयुक्त कलेक्टर सुरेष अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post