शहडोल।29 जनवरी को मीजल्स एवं रूबेला का टीकाकरण शहरी क्षेत्र शहडोल में


29 जनवरी को मीजल्स एवं रूबेला का टीकाकरण शहरी क्षेत्र शहडोल में


शहडोल।(दीपक केवट) जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अंषुमान सोनारे ने बताया कि 29 जनवरी को शहरी क्षेत्र शहडोल के भारत माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड नं.6, सनराईज स्कूल वार्ड नं.11 एवं आर्दश भारती इंग्लिस मीडिय स्कूल वार्ड नं. 27 में टीकाकरण कार्य किया जायेगा। इसी प्रकार सभी विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सतत् टीकाकरण का कार्य प्रषिक्षित स्वास्थ्य दल द्वारा किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि हमारा यह प्रयास कि एक भी पात्र बच्चा इस अभियान में टीकाकरण से वंचित न रह पाये।
Previous Post Next Post