शहडोल।शासकीय तालाबों से अतिक्रमण हटाने की करें कार्यवाही


शासकीय तालाबों से अतिक्रमण हटाने की करें कार्यवाही


शहडोल।(दीपक केवट) कमिश्नर शहडोल संभाग जे.के. जैन ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये है कि वे नागरिकों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता दें। जनसुनवाई सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के साथ होना चाहिये। कमिष्नर ने कहा है कि निर्देषों के बावजूद बड़ी संख्या में षिकायतें लंबित हैं, इन शिकायतों की जांचकर कार्यवाही भी करें। कमिश्नर ने कलेक्टरों को निर्देश दिये है कि वे आम नागरिकों के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में शहडोल संभाग से सभी कलेक्टरों को दिये। बैठक में कमिश्नर ने नामांतरण एंव सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि शहडोल संभाग के सभी गावं में पटवारी के माध्यम से बी-1 वाचन करायें तथा किसानो के फौती नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण कराना सुनिष्चित करायें। कमिश्नर द्वारा निर्देशित किया गया सभी कलेक्टर सीमांकन नामांतरण, अपवर्तन के प्रकरणों का भी परीक्षण करें तथा डायवर्सन के प्रकरणों की रेण्डम जांच करें। बैठक में कमिश्नर द्वारा सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया कि वे तालाबों और शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। कमिश्नर का कहना था कि शहडोल संभाग के शासकीय तालाबों में अतिक्रमण किया गया है, ऐसे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कमिश्नर द्वारा राजस्व वसूली की भी जिलेवार समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर शहडोल श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, कलेक्टर उमरिया अमरपाल सिंह, अपर कलेक्टर अनूपपुर आर.पी. तिवारी एवं उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय भी उपस्थित थे।
Previous Post Next Post