जयसिंहनगर।आज सुबह जयसिंहनगर थाना अंतर्गत ग्राम ठेंगरहा में लटकती मिली एक लाश जो की विजय पहलवान(बिछी)की बताई जा रही है।विजय पहलवान पिता खेलाइया पहलवान जो की शहडोल में सब्जी का व्यवसाय अपने परिवार के साथ करता था।जो कल रात अचानक अपने ग्राम ठेंगरहा आकर महुए के पेढ से फांसी लगाकर अपना जीवन यापन समाप्त कर लिया।जिसकी लाश सुबह महुए के पेढ़ से लटकती हुई मिली।जिसकी जानकारी गाँव वालों ने जयसिंहनगर कोतवाली पुलिस को दी।जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लाश को पेढ़ से नीचे उतारकर पंचनामा तैयार कर लाश को पी एम् के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर ले गए।विजय पहलवान ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है।ग्रामीणों के कहे अनुसार घटना कल रात की बताई जा रही है।
