बस और बाइक में भिड़ंत 2 लोग घायल
जयसिंहनगर(भागीरथी केवट)। बस और बाइक में भिड़ंत 2 लोग घायल जयसिंह नगर थाना अंतर्गत ग्राम कनाडी में दोपहर 3ः50 बजे बस और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत जिसमें 2 लोग को गंभीर रूप से घायल हुए घायलों में विपिन पिता दिनेश सिंह गौड़ उम्र निवासी ग्राम अतौली संगीता पति शिव कुमार सिंह गौड़ निवासी उदयपुर के निवासी यह दोनों उदयपुर से ग्राम अतौली जा रहे थे ग्राम कनाडी के पास आकाश बस क्रमांक एमपी 18 52 97 की बस मानपुर की तरफ से आ रही थी और यह दोनों इधर से जा रहे थे तभी बाइक एमपी 18 एमके 6028 सवार दोनों आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों को गहरी चोटें आई है।
विपिन को दोनों पैर के घुटने में काफी चोट आई वही संगीता को बाएं पैर में गहरी चोट आई दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में चल रहा है ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है,दोनो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


