आकाशिय बिजली ने ली कई मवेशियों की जान।
(भागीरथी केवट)
शहडोल।शहडोल मुख्यालय अन्तर्गत ग्राम ठेंगरहा में आज सुबह अचानक आकाशिय बिजली गिरने से कई मवेशियों की मौत हो गई है।ग्राम ठेंगरहा, जयसिंह नगर तहसील के अंतर्गत आता है।जहाँ आज सुबह से ही काफी तेज बारिश हो रही थी।बारिश के दौरान सभी मवेशी एक सरई के पेढ के नीचे जाकर खड़े हो गए,तभी अचानक आकाशिय बिजली गिरने से एक साथ लगभग 26 गाय की मौत हो गई।सभी गाय गांव वालों की ही बताई जा रही है।
