शहडोल।समाज सेवी सहित स्थानीय लोगो ने मेसर्स सुदर्शन गैस एजेंसी के खिलाफ की शिकायत

समाज सेवी  सहित स्थानीय लोगो ने मेसर्स सुदर्शन गैस एजेंसी के खिलाफ की शिकायत 


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल । सम्भागायुक्त  शहडोल  को जन सुनवाई में समाज सेवी व भाजपा नेता सिल्लू  रजक  के अगुवाई में नरेंद्र , देव कुमार,सोनू ,जितेंद्र कुमार,  सुमन सेंधिया, राधिका वर्मन,श्याम सिंह,दीपू यादव, सरस्वती बाई ,विद्या चक्रवर्ती ,विवेक सोनी ,जावेद खान, रमेश तिवारी, अनूप  गर्ग  ने  शहर के बीचोबीच गैस गोदाम होने के सम्बंध में शिकायत पत्र सौंपा है। 

    नियम विरूद्ध रिहाईसी इलाके में गैस गोदाम

शिकायत पत्र में आरोप  लगाते  हुए उल्लेख है कि  नये बस स्टैण्ड बलपुरवा, सरकार पेट्रोल पम्प के बगल में मेसर्स सुदर्शन गैस एजेंसी का गैस गोदाम स्थापित है और उससे लगभग 100 मीटर की दूरी पर दधिवल का पेट्रोल पम्प संचालित है,  वहीं पर बस स्टैण्ड से लगकर आसपास रिहायशी बस्ती भी है एवं आम जनमानस का आवागमन निरंतर बना रहता है। वहाँ पर मेसर्स सुदर्शन गैस एजेंसी का यह गैस गोदाम एक विस्फोटक के रूप में है, जिससे कभी भी जनहानि एवं भयंकर त्रासदी होने की सम्भावना बनी रहती है।
चूँकि बलपुरवा बस स्टैण्ड में स्थानीय लोगों का, यात्रियों का अवागमन निरंतर बना रहता हैं एवं निरंतर चहल-पहल बनी रहती है। ऐसी स्थिति में गैस गोदाम का संचालन किया जाना अनुचित प्रतीत होता है।



   माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश 

उल्लेखनीय है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी रिहायशी क्षेत्र से दूर गैस गोदाम स्थापित किये जाने के आदेश पारित किये है। घनी बस्ती बीचों - बीच, बस स्टैण्ड में तथा नजदीक ही दो पेट्रोल पम्प होने के बावजूद गैस गोदाम संचालित किये जाने हेतु दी गई एन.ओ.सी. संदेहास्पद है कि किस आधार पर मेसर्स सुदर्शन गैस एजेंसी को गैसगोदाम स्थापित करने हेतु एन.ओ.सी. प्रदाय की गई है।

  हो सकती हैं  जन धन हानि

स्थानीय रवासियो ने कमिश्नर शहडोल का ध्यान  आकर्षित करते हुये कहा कि शहर के बीचो-बीच बस स्टैण्ड के पास गैस गोदाम स्थापित होना भविष्य में एक बड़ी दुर्घटना की सम्भावना को प्रदर्शित करता है, जिससे जन, धन हानी हो सकती है। 
जनहितार्थ  मेसर्स सुदर्शन गैस एजेंसी के द्वारा नये बस स्टैण्डके पास, बलपुरवा, पेट्रोल पम्प के सामने संचालित गैस गोदाम को हटाये जाने की कार्यवाह करें।, ताकि सम्भावित जनहानि एवं भयंकर त्रासदी से बचा जा सके।
शिकायत  पत्र सौपते समय नगर के कई अनूप गर्ग  सहित कई रहवासी उपस्थित रहे। 

Previous Post Next Post