स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन पर टीवीएस वाहन खरीदने पर विशेष उपहार
शहडोल(दीपक केवट)। देश की अग्रणी दो पहिया वाहन टीवीएस मोटर कंपनी के संभागीय मेन डीलर मनोज टीवीएस शोरूम में सावन के इस खुशनुमा मौसम के बीच आजादी के जश्न व भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर्व को खुशगवार बनाने के लिए ग्राहको को 15 अगस्त एवं 16 अगस्त को (दो दिन विशेष आफर) टीवीएस मोटर कंपनी की किसी भी माडल के वाहन खरीदने पर एक विशेष गिफ्ट हैम्पर उपहार में प्रदान किया जाएगा। मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि आजादी के पर्व व रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर मनोज टीवीएस द्वारा 15-16 अगस्त (सिर्फ दो दिन) टीवीएस मोटर कंपनी के किसी भी दो पहिया वाहन के खरीदने पर हर ग्राहक को एक विशेष गिफ्ट हैम्पर उपहार में प्रदान किया जाएगा। मनोज टीवीएस शोरूम के संचालको ने बताया कि टीवीएस मोटर कंपनी के द्वारा ग्राहको को न सिर्फ आकर्षक योजनाओं से लाभाविन्त कराया जाता है बल्कि जीरो प्रतिशत ब्याज पर भी गाड़ी फायनेंस की जा रही है। मनोज टीवीएस शोरूम में ग्राहको को न केवल उच्च मापदण्ड की सेवा दी जाती है बल्कि सेवा संकल्प के साथ कार्य भी किया जाता है। शोरूम के सेल्स सर्विस फायनेंस एवं स्पेयर पार्टस की टीमपूरी मुस्तैदी के साथ ग्राहको को सेवा प्रदान कर रही है। टीवीएस कंपनी के इसी सेवा भावी काम के बदालत ही टीवीएस वाहनो का न सिर्फ मार्केट वैल्यू अपितु रिसेल भी बढ़ी है। मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि शोःरूम मे कंपनी के त्वरित उत्पाद मांडल एवं सभी कलर्स की हर समय उपलब्धता बनी रहती है। इसी कारण मनोज टीवीएस शोरूम में दोपहिया वाहन खरीदने के लिए ग्राहको में व्यापक उत्साह देखा जाता है। मनोज गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबन्धन पर्व पर 15-16 अगस्त को टीवीएस दो पहिया वाहन खरीदकर विशेष उपहार योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
