शहडोल।प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम सहित कलेक्टर व कमिश्नर ने स्वाधीनता दिवस पर दी शुभकामनाएँ

प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने दी स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाए



शहडोल।प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने नागरिकों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी है। प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि सभी नागरिक प्रजातांत्रिक मूल्यों का सम्मान करते हुए मध्य प्रदेश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें, बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा देने के साथ ही नशे का सेवन न करने का संकल्प लें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पर्यावरण की चुनौती से निपटने के लिए सभी नागरिक पौधे लगाएं, पानी बचाएं और अपने परिवेश को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाएं। एक बार पुनः स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

कमिश्नर ने स्वाधीनता दिवस पर दी शुभकामनाए।

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर. बी. प्रजापति ने संभाग के सभी नागरिकों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी है। कमिश्नर ने शुभकामना संदेश में कहा है कि नागरिक अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन कर्तव्य निष्ठा के साथ करे, प्रदेश की उन्नति, प्रगति और विकास में सर्वश्रेष्ठ योगदान करे। कमिश्नर ने कहा है कि आज पर्यावरण को बचाने की चुनौती हैं, पर्यावरण को बचाने के लिए सभी नागरिक पौधे लगाकर और पानी बचाकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाएॅ और पर्यावरण की सुरक्षा और प्रदेश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देें।

कलेक्टर ने दी स्वाधीनता दिवस पर शुभकामनाए

शहडोल।कलेक्टर शहडोल श्री ललित दाहिमा ने 73वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शहडोल जिले के नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वंतत्रता दिवस हम सब के लिए पावन उत्सव है, हम सभी मिलजुल कर देश की उन्नति एवं विकास में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन कर देश को विश्व में अग्रणी बनाये तथा इस महान देश के विकास में सहभागी बनें। उन्होने कहा है कि जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये सभी नागरिक बड़ी संख्या मे पौधा रोपण करंें, पुरानी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहरांे को संरक्षित करें तथा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ और सुंदर बनायें और पर्यावरण की सुरक्षा में अह्म भूमिका निभायें। कलेक्टर श्री दाहिमा द्वारा इस अवसर पर सभी नागरिको को दिली मुबारकबाद देते हुए देश के विकास और आध्यात्मिक उत्थान का भी आव्हान किया है।
Previous Post Next Post