शहडोल।शादी का झांसा देकर 2 वर्षो से लगातार कर रहा था पीड़िता का शोषण

शादी का झांसा देकर 2 वर्षो से लगातार कर रहा था पीड़िता का शोषण।



(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर 2 वर्षो से लगातार हो रहा था शोषण।पीड़िता से मिली जानकारी अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि,
अरविन्द विश्वकर्मा पिता हरिहर विश्वकर्मा निवासी बाणगंगा रोड शहडोल के साथ काम करती थी।उस दौरान अरविन्द विश्वकर्मा ने मुझसे बताया था कि मैं अविवाहित हूँ और शादी का झांसा देकर मेरे साथ लगातार 02 वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद जब यह बात अरविन्द विश्वकर्मा के पत्नी को पता चली तो अरविन्द विश्वकर्मा मुझसे दूर होने लगा और कहने लगा मैं अब तुमसे कोई संबंध नहीं रखना चाहता हूँ तुम मेरे पीछे न पड़ो नहीं तो जान से हाथ धो लोगी। एवं तेरे घर वाले भी हाथ धो लेगे की धमकी दिया।और उसके बाद भी मेरे से लगातार गलत संबंध बनाया। कई बार तो अपनी कार में भी ले जाकर मेरे साथ गलत काम किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना में आरोपी अरविन्द विश्वकर्मा के विरूद्ध अप. क्र. 381/19 धारा 376,376(2)(एन),506 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया, तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय शहडोल से मार्ग दर्शन में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपी अरविन्द विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल, उमाशंकर चतुर्वेदी, सउनि. रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, बालकरण प्रजापति, प्र.आर. मुमतजा कुरैसी, आर. विष्णु बागरी, म.आर. रागिनी पट्टा का विशेष योगदान रहा।
Previous Post Next Post