प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज शहडोल प्रवास पर
(दीपक केवट -7898803849)
शहडोल।प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज शहडोल जिले के प्रवास पर आयेगें। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10ः45 बजे भोपाल से स्पेषल प्लेन द्वारा प्रातः 11ः35 बजे उमरिया पहुचेगें तथा उमरिया से प्रातः 11ः45 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा शहडोल के लिये प्रस्थान कर दोपहर 12ः00 बजे शहडोल आयेगें। शहडोल में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना एवं आजीविका मिषन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगें तथा दोपहर 1ः30 बजे से शहडोल से हेलीकाॅप्टर द्वारा सागर के लिये प्रस्थान कर जायेगें।
