उपस्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम का 19 साल से कब्ज़ा
(दीपक केवट -7898803849)
शहडोल।शासन ने निर्धन ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने उपस्वास्थ्य केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।लेकिन उपस्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ अमले की गैरजि- मेदाराना कार्य शैली के कारण लोगों को न तो स्वास्थ्य सुविधा मिल पा रही है न तो वहां अनुशासन दिखलाई पड़ता है। इसका उदाहरण है उमरिया जिले का बकेली उपस्वास्थ्य केन्द्र है। जहां 19 वर्षों से लगातार एक एएनएम रेखा सिंह पदस्थ है और नियमविरुद्ध आचरण कर रही है। जिसकी अधिकारियों के दल ने जांच पड़ताल की थी। जिसके दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र में कई कमिया पाई गई थी।जिसके निराकरण के लिए सीएमएचओ ने एएनएम को पत्र जारी कर दो दिन में जवाब देने के लिए कहा था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जांच पड़ताल में पाई गई कमियां
जांच के दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र के कई कमरों में ताला बंद पाया गया।जिससे कई गर्भवती महिलाओं को टायलेट की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्हे निस्तार के लिए बाहर भटकना पड़ रहा है। रेखा सिंह ने संस्था इंचार्ज को संपूर्ण प्रभार नहीं सौंपा था। दस्तावेजों को एएनएम द्वारा अपने कब्जे में रखा गया है। इसके अलावा इनके द्वारा स्टाफ व ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया जाता है।
सीएमएचओ के निर्देश को दिखा रही ठेगा
सीएमएचओ ने रेखा सिंह को निर्देश दिया है कि दो दिन में जवाब प्रस्तुत करें और संपूर्ण प्रभार इंचार्ज को सौंपे। यह पत्र उन्होने 21 फरवरी 19 को जारी किया था। लेकिन आज तक एएनएम ने न तो जवाब दिया और न प्रभार सौंपा है। एएनएम का ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है।
