महाविद्यालय प्रशासन द्वारा स्वाध्यायी छात्र-छात्रो का किया जा रहा आर्थिक शोषण
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय शहडोल स्थित जिले का चर्चित महाविद्यालय शासकीय नेहरू महाविद्यालय बुढ़ार में फिर से चालू हो गया छात्रो का शोषण ।
यह है पूरा मामला
महाविद्यालय में स्वाध्यायी छात्रो से परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए महाविद्यालय विकास शुल्क के नाम पर जनभागीदारी समिति के आड़ में वसूल रहे 550 रुपये।जबकि हालही में 20/12/18 को मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के द्वारा मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा विभाग में चल रहे जनभागीदारी समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है ।
500 रूपये की जनभागीदारी समिति की रशीद तो दी जा रही पर राशिद का हिसाब किसके पास जा रहा किसी को नही पता और नाही राशिद में शुल्क का विवरण दर्शायी जा रही है ।जब इस बारे में महाविद्यालय में अध्ययनरत कुछ स्वाध्यायी छात्रों के द्वारा NSUI के विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप साहू व महामंत्री रवि पासी को फ़ोन करके इसकी जानकारी दी गई तो NSUI के पदाधिकारी प्रदीप साहू, रवि कुमार पासी, मोहम्मद गुलाम, विनय विश्वकर्मा इत्यादि के द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन से बात किया गया जिसके बाद महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा बातो को घुमाया जा रहा है।और प्राचार्य के द्वारा जनभागीदारी समिति को भंग होना नही माना जा रहा है ।जिसमे साफ नजर आ रहा है कि प्राचार्य के द्वारा मध्यप्रदेश शासन के आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।
जिसकी सूचना NSUI के पदाधिकारियों एवं छात्रो के द्वारा तहसील कार्यालय में दी गई लेकिन नायब तहसीलदार के द्वारा उचित कदम न उठाये जाने एवं कोई कार्यवाही के लिए संतुष्ट जवाब न दिए जाने पर इसकी सूचना CM हेल्पलाइन में भी की गई ।



