शहडोल।सम्पत्ति विरूपण निवारण हेतु लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता गठित

सम्पत्ति विरूपण निवारण हेतु लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता गठित


 (दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित दाहिमा ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत चुनाव प्रचार के दौरान शासकीय एवं अषासकीय भवन की दीवारों, विद्युत एवं टेलीफोन के खंभों में झंडियों तथा पोस्टर एवं बैनर को हटाने एवं चुनावी नारों को मिटाने के लिये मध्यप्रदेष सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 5 में प्रदत्त शक्तियों के तहत् जिले के प्रत्येक थाने में लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता पदस्थ किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 83-ब्यौहारी में तहसील क्षेत्र के लिये तहसीलदार ब्यौहारी, ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी, नगरीय क्षेत्र ब्यौहारी के लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद ब्यौहारी, नगरीय क्षेत्र खांड के लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद खांड, थाना प्रभारी समस्त विधानसभा क्षेत्र 83-ब्यौहारी के लिये एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग ब्यौहारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 84-जयसिंहनगर में तसहील क्षेत्र सोहागपुर, जयसिंहनगर, गोहपारू के लिये तहसीलदार सोहागपुर, जयसिंहनगर एवं गोहपारू, ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर, जयसिंहनगर एवं गोहपारू, शहरी क्षेत्र के लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद शहडोल एवं जयसिंहनगर, विधानसभा क्षेत्र 84-जयसिंहनगर के समस्त थाना प्रभारी थाना शहडोल, सोहागपुर, सिंहपुर एवं गोहपारू तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग शहडोल एवं जयसिंहनगर है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85-जैतपुर के लिये तहसील क्षेत्र के लिये तहसीलदार जैतपुर एवं बुढ़ार, ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढ़ार, नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद बुढ़ार एवं नगरपालिका परिषद धनपुरी, थाना प्रभारी समस्त विधानसभा क्षेत्र 85-जैतपुर थाना बुढ़ार, धनपुरी, जैतपुर, केषवाही एवं खैरहा तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग जैतपुर एवं बुढ़ार है।
Previous Post Next Post