अमरकंटक रोड किरर घाट में हुई लूट की बड़ी वारदात,बंदूक की नोक पर लाखों की लूट

अमरकंटक रोड किरर घाट में हुई लूट की बड़ी वारदात,बंदूक की नोक पर लाखों की लूट



(दीपक केवट)

अनूपपुर । जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड किरर घाट में हुई लूट की बड़ी वारदात। सराफा व्यापारी के साथ हुई लाखो की लूट जिले के राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत किरर घाट स्थित मिडवे के पास हुई लूट की घटना, व्यापारी जय कुमार सोनी पुष्पराजगढ़ मुख्यालय में करते थे सोने चांदी का वयापार राजेन्द्रग्राम के  पेट्रोल पंप राजेन्द्रग्राम के सामने 16 नम्बर की दुकान का करते थे संचालन, सराफा व्यापारी के साथ हुई मार पीट जिला मुख्यालय के निवासी जय कुमार सोनी गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्रग्राम में कराया गया भर्ती जानकारी के अनुसार  शाम 8 बजे के बाद राजेन्द्रग्राम अपनी दुकान से अनूपपुर घर की तरफ वापिस अपने बाइक से जाते समय  जय कुमार सोनी को  एसेंट कार सवार 4 से 5 लोगों ने पहले पीछे से बाईक को मारी टक्कर दुर्घटना के बाद सराफा व्यापारी जय कुमार सोनी के साथ कि गई मारपीट  मुँह में  टेप लगा कर फेंका गया झाड़ी में, पैसे ज्वैलरी ले अनूपपुर की तरफ भागे लुटेरे , लूट के रकम और सोने चांदी के जेवरों की मात्रा कितनी है इसकी ठीक ठीक जानकारी नही है पर सूत्रों के अनुसार 10 से 12 लाख के सोने चांदी के जेवरात और 35 से 40 हजार नगदी की हुई लूट  सूत्रों की माने तो लुटरे कई दिनों से सराफा व्यापारी की कर रहे थे  रेकी  थाना राजेन्द्रग्राम पुलिस कर रही पड़ताल, पुलिस ने की सभी सीमाओं में घेरा बंदी पीड़ित क्षेत्र में दहशत का माहौल।

Previous Post Next Post