टीवीएस गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा ही फायदा,धनतेरस पर टीवीएस वाहनों में भारी छूट के साथ डबल उपहार
(दीपक केवट)
शहडोल। गुरुवार 12 नवंबर से शुरू हो रहे दीपोत्सव त्यौहार पर मनोज टीवीएस शोरूम सज धज कर रंगीन झालरों की रोशनी से जगमगा रहा है। मनोज टीवीएस शोरूम में इस दीपोत्सव पर्व पर ग्राहकों के लिए ₹- 1001 रुपये की बुकिंग पर डबल उपहार के साथ आकर्षक ईनामी योजना लेकर आया है,या यूं कहें टीवीएस दोपहिया वाहन खरीदने पर ग्राहकों की इस दीपावली त्यौहार पर बल्ले-बल्ले है। धनतेरस से दीपावली के पुष्प नक्षत्र में टीवीएस वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को उपहार के साथ एक स्क्रैच कार्ड भी प्रदान किया जा रहा है जिसमें एलसीडी टीवी,म्यूजिक सिस्टम,फ्रिज,वाशिंग मशीन,कैमरा,हाथ घड़ी के साथ ढेरों ईनाम जीतने का अवसर है। मनोज टीवीएस शोरूम के इस उपहार योजना का अच्छा प्रतिसाद ग्राहकों के द्वारा मिल रहा है।टीवीएस दो पहिया वाहन के बुकिंग एवं डिलीवर पर मिल रहे उपहार योजना का लाभ लेने बड़ी संख्या में ग्राहक शोरूम पहुंचकर अपनी मनपसंद गाड़ी बुक कर रहे हैं। टीवीएस के इस ईनामी योजना के तहत अब तक करीब आधा सैकड़ा लोगों ने टीवीएस दुपहिया वाहन बुक करा कर इनामी प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं।
टीवीएस गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा ही फायदा
मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता,मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने बताया कि टीवीएस कंपनी ने बीएस-6 नए वाहनों में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए माइलेज में करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, तो इस दीपोत्सव त्योहार पर टीवीएस गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा ही फायदा है। त्योहार में ग्राहकों को निश्चित उपहार के साथ एक स्क्रैच कार्ड कूपन भी दिया जा रहा है जिसमें एलसीडी टीवी,फ्रिज,म्यूजिक सिस्टम के साथ अनेकों उपहार मौके पर ही दिया जा रहा है। उन्होंने बताया टीवीएस शोरूम में ग्राहकों के लिए कंपनी के सभी आकर्षक मॉडल कलर्स की विशाल श्रंखला उपलब्ध है। अभी हाल ही में टीवीएस कंपनी ने एक नई आकर्षक अपाचे गाड़ी को लांच किया है,जिसमें शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने कंपनी के मंसा अनुसार मॉडलिंग कर गाड़ी को लांच किया। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी,ग्राहक व शोरूम का स्टाफ मौजूद रहा।
₹-1001 रुपए पर कराये गाड़ी की एडवांस बुकिंग
टीवीएस के इस नए आकर्षक व लुभावने अपाचे गाड़ी को युवा वर्ग बड़ी संख्या में पसंद कर रहे है।दीपावली त्यौहार में ग्राहकों को भीड़ से बचाने के लिए शोरूम में धनतेरस व दीपावली के लिए ₹-1001 रुपए पर गाड़ी की एडवांस बुकिंग कराई गयी थी।जिसमें गाड़ी बुकिंग करने वाले हर ग्राहक को एक आकर्षक गिफ्ट हैंपर बुकिंग के दौरान दिया जा रहा है।इसके अलावा गाड़ी की डिलीवरी देने के दौरान एक निश्चित उपहार भी दिया जाएगा। वही ग्राहकों को डाउन पेमेंट कम ब्याज एवं आसान किस्तों में तुरंत फाइनेंस कम डाकूमेंट में देने की सुविधा भी दी जा रही है।
मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि दीपोत्सव त्यौहार पर टीवीएस गाड़ी खरीदने में फायदा ही फायदा है।त्यौहार में टीवीएस दो पहिया वाहन खरीदने वालों के लिए उपहारों का खजाना खोल दिया।मनोज टीवीएस शोरूम में गाड़ी बिक्री के पश्चात भी ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाती है। मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता,मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि धनतेरस दीपावली के त्यौहार में पुष्प नक्षत्र पर गाड़ी खरीद कर निश्चित उपहार घर लेकर जाएं साथ ही गिफ्ट हैंपर के साथ स्क्रैच कार्ड कूपन भी प्राप्त करें। दीपोत्सव पर टीवीएस गाड़ी खरीदने में ही समझदारी।गाडी के डबल उपहार घर ले जाए जल्दी कीजिए मौका छूट न जाए।

