हीरो बाइकों का क्रेज आज भी वही,शो रूम में खरीददारों की भारी भीड़

 हीरो बाइकों का क्रेज आज भी वही,शो रूम में खरीददारों की भारी भीड़


(दीपक केवट)

शहडोल। अपेक्षा के विपरीत धन तेरस पर बाजार मे जबरजस्त भीड़ उमड़ पड़ी। आज सुबह से ही लोग खरीददारी करने निकल पड़े। माना जा था कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कम व्यवसाय होगा, लेकिन इसके उलट बाजार में भारी भीड़ है। खासकर दुपहिया वाहन शो रूम मे सुबह से लोगों का आना शुरू हो गया। सबसे ज्यादा हीरो शो रूम में लोग दिखे। बुढ़ार रोड इस्थित गुप्ता ऑटोमोबाइल में भारी संख्या में वाहन खरीदने लोग आ रहे है। इसकी वज़ह ये पाई गई कि लोगों में आज भी हीरो वाहनों को लेकर क्रेज बरकरार है। लोगो की पहली पसंद के रूप में इसे देखा जा रहा है। शो रूम संचालक राजेश गुप्ता ने बताया लॉक डाउन कर बाद ये बेहतर संकेत हैं। इस बार बेहतर व्यवसाय की उम्मीद है।

Previous Post Next Post