दीवाली की शाम एक स्कूल शिक्षक को उतारा मौत के घाट,आरोपी पुलिस हिरासत में,हत्या का कारण अभी तक अज्ञात
(दीपक केवट)
शहडोल/ब्यौहारी।जिला मुख्यालय अंतर्गत ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खड्डा से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है।जहाँ दीवाली की शाम ब्यौहारी के गाँव खड्डा में एक शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया गया।यह घटना कल शाम लगभग 7:30 बजे की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि नवल किशोर पटेल ग्राम खड्डा के शासकीय स्कूल में पदस्थ थे जिनकी कल देर रात धारदार हथियार से विनोद कोल ने हत्या कर दी है,घटना के बाद से ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है,ग्रामीण कलेक्टर महोदय को बुला रहे हैं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि कलेक्टर महोदय अगर लिखित में मुआवजा और नौकरी का तत्काल आश्वासन देते हैं तो धरना हटा दिया जाएगा घटनास्थल पर बहुत मात्रा में पुलिस बल पहुंच चुकी हैं। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है,लेकिन पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है उम्मीद है कि जल्द से जल्द हत्या के कारणों का खुलासा हो जाएगा।