दियापीपर सोन नदी में हुआ हादसा,पिकनिक के दौरान नदी में डूबा युवक,रेस्क्यू टीम कर रही युवक की तलाश
(दीपक केवट)
शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित सोन नदी में आज पिकनिक मनाने गए युवको में से नहाते समय एक युवक के गहरे पानी में डूब जाने की खबर सामने आ रही है।जहाँ काफी खोजबीन करने के बाद भी देर शाम तक उसका कही पता नही चल सका है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को शहर के पांच युवक पिकनिक मनाने शहडोल रीवा मार्ग पर स्थित सोन नदी गए हुए थे।जहां वह पिकनिक मनोरंजन कर रहे थे । पिकनिक के दौरान सभी नदी में नहाने लगे तभी नहाते वक्त एक 20 वर्षीय युवक नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस दल बल सहित मौके पर पहुंची और काफी तलाश करने के बाद भी युवक का अभी तक पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक चिंटू डेयरी के 5 कर्मचारी पिकनिक मनाने सोन नदी दिया पीपर गए थे जिसमें 20 वर्षीय आशीष मरावी नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया आनन-फानन में जिसकी सूचना सोहागपुर पुलिस को मिली सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद भी आशीष मरावी को तलाश न सकी।
पुलिस ने बताया है कि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कर पाना मुमकिन नहीं है, गोहपारू एवं सोहागपुर पुलिस मौके पर तैनात है एवं रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है पुलिस ने बताया कि काफी रात हो गई है जिसके कारण से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में दिक्कत हो रही है पर प्रयास अभी भी जारी है जिस जगह युवक नहा रहे थे उसके आसपास देखा जा रहा है।