जिले से बड़ी खबर,पुरानी बस्ती निवासी 25 वर्षीय युवक को उतारा मौत के घाट,मोहन राम तालाब के पास अज्ञात लोगो ने की युवक की हत्या
(दीपक केवट)
शहडोल।जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अभी से कुछ देर पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन राम तालाब के पास एक 25 वर्ष के युवक की चाकू घोंप कर अज्ञात लोगो द्वारा हत्या कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती के रहने वाला 25 वर्षीय युवक वाहिद खान पिता काबीर खान की अज्ञात लोगो ने मोहन राम तालाब के पास चाकू घोप कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही दल बल सहित मौके पर पहुंची पुलिस ।युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से लाया गया आईसीयू ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शहर के बीचोबीच इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है घटना के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। घटना की सूचना लगते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले को बारीकी से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस लग गई है। शहडोल जिले के कप्तान अवधेश गोस्वामी को घटना की जानकारी जैसे ही मिली वह मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम को दिशा निर्देश दिया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं
Tags
Shahdol