कुएं में गिरने से युवक की मौत,परिजनों का कहना हुई है हत्या,
क्या नशे में था युवक या वाकई हुई है हत्या ?
(दीपक केवट)
उमारिया।जिला मुख्यालय के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालाचुआ के एक घर के आंगन में बने कुँए में आज सोमवार की सुबह परिजनों द्वारा तैरता शव देखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुरेंद्र उर्फ सुरेश पिता दसरथ सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी मालाचुआ की मौत कुएं में डूबने से हो गई। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र रातभर घर नहीं आया तो परिजनों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी। बताया गया कि सुरेंद्र तकरीबन 9 बजे रात शराब के नशे में कुँए में गिर गया था। जो कि रातभर खोज बिन करने पर पता नहीं चला।वही सुबह आंगन के कुएं तैरता शव देखा गया जहां आननफानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।कुछ घण्टो बाद पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर शव का पंचनामा करवा कर उक्त मामले में मर्म कायम कर कार्यवाही शुरू करदी है।