जिला अस्पताल शहडोल की एक बड़ी लापरवाही फिर आई सामने
(दीपक केवट)
शहडोल ।शहडोल मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल शहडोल प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही फिर आई सामने जहां टीबी के मरीजो का वार्ड के बाहर चल रहा है उपचार। डॉक्टर वार्ड के बाहर ही मरीज का कर रहे है उपचार।वार्ड में फैली गंदगी के कारण बाहर निकले मरीज। अन्य मरीजो व परिजनों को थी इंफेक्शन फैलने की आशंका इसलिए दो दिनों से गैलरी में चल रहा टीबी के मरीजो का उपचार । रीनू साकेत , अगसिया बाई , और रामफल है जिला अस्पताल में भर्ती ।
