शहडोल।आधी रात अस्पताल का सामान दूसरे जगह शिफ्ट कर अस्पताल की बिल्डिंग से की छेड़खानी

आधी रात अस्पताल का सामान दूसरे जगह शिफ्ट कर अस्पताल की बिल्डिंग से की छेड़खानी 



शहडोल।(दीपक केवट) शहडोल नगर में संचालित एक्शन अस्पताल के संचालक आधी रात अस्पताल का सामान दूसरे जगह स्विफ्ट कर के भाग निकले एवं अस्पताल की बिल्डिंग से छेड़खानी भी की।

यह था पूरा मामला

शुक्रवार की दोपहर जब एक्शन अस्पताल में संचालित बिल्डिंग के मालिक गोपाल शर्मा पहुंचे तो देखा कि अस्पताल का पूरा सामान एक्शन अस्पताल के संचालक द्वारा दूसरे स्थान पर रख दिया गया एवं बिल्डिंग के साथ छेड़छाड़ की गई।गुरुवार की दरमियानी रात को एक्शन अस्पताल के संचालक द्वारा अस्पताल में रखें सभी सामान को अपने निजी स्थान पर रख दिया गया एवं अस्पताल के अंदर प्रवेश करने के स्थान पर दीवार उठा दी एक्शन अस्पताल के संचालक ने बिल्डिंग का लगभग 17 लाख रुपए किराया भी नहीं दिया है।

न्यायालय में मामला दर्ज

एक्शन अस्पताल में किराया ना देने की बात को लेकर पहले भी बिल्डिंग के मालिक के साथ एक्शन अस्पताल के संचालक ने विवाद किया था और उक्त विवाद के बाद मामले को न्यायालय में पेश किया गया था जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है बावजूद इसके एक्शन अस्पताल के संचालक द्वारा ऐसी घिनौनी हरकत की गई एवं बिल्डिंग से भी छेड़छाड़ की गई है।जिस बिल्डिंग में एक्शन अस्पताल संचालित हो रहा था उस बिल्डिंग के मालिक ने डायल हंड्रेड मैं फोन लगा कर कहा कि साहब मुझे न्याय चाहिए ऐसे घिरौनी हरकत करने वाले व्यक्ति को सजा होनी चाहिए।इतना ही नहीं बिल्डिंग के मालिक गोपाल शर्मा को वर्षों से किराया भी नहीं दिया गया जबकि उक्त बिल्डिंग में भारी मात्रा में छेड़छाड़ भी की गई इतना ही नहीं दरवाजा एवं अन्य फर्नीचर भी बिल्डिंग से बाहर निकाल कर ले गए

इनका कहना है। 

मामले की शिकायत आई है जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी

रावेंद्र द्विवेदी ,कोतवाली थाना प्रभारी
Previous Post Next Post