शहड़ोल।शहर में बिना अनुमति के चल रहे दर्जनों बारात घर,फिर भी प्रशासन मौन ?

शहर में बिना अनुमति के चल रहे दर्जनों बारात घर,फिर भी प्रशासन मौन ?

(दीपक केवट)
शहड़ोल।जिले ही नहीं बल्कि समूचे संभाग में इन दिनों सैकड़ो बारात घर संचालित हो रहे हैं। लगन के इस मौसम में जहां एक तरफ आम-जन को अपनें वैवाहिक व अन्य कार्यक्रम करनें के लिये लाखों रुपये चुकाना पड़ रहा है वहीं प्रशासन के नियमों कि अनदेखी कर इसके संचालक मनमर्जी कि तर्ज पर मोटी रकम वसूल रहे हैं, इतना ही नहीं इन बारात घर संचालकों के पास तो  इस तरह के आयोजन को संचालित करनें के लिये कोई  प्रशासनिक अनुमति है, ना हि नियमानुसार कोई व्यवस्था फिर भी प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से इसके संचालक लोगों को चूना लगा रहे हैं।

नगरपालिका की नहीं है अनुमति-
संभाग में संचालित दो दर्जन से ज्यादा ऐसे बारात घर ऐसे हैं जिनकी जानकारी नगर पालिका को भी नहीं है , ना ही नगरपालिका क्षेत्र में संचालित इन बारात घरों के संचालन को लेकर प्रशासनिक अनुमति है बावजूद इसके इनके संचालक मोटी रकम वसूल रहे हैं। 

प्रदूषण नियंत्रण विभाग के पास भी नहीं है डाटा
कहनें को तो इन बारात घरों के संचालन में प्रदूषण नियंत्रण विभाग से भी विभिन्न तरह की अनुमति की आवश्यकता होती है जिसमें जनरेटर,खाद्य सामग्री के वेस्टेज और प्रदूषण को लेकर नियम निर्धारित किये गये हैं जिसका पालन करना आवश्यक होता है परंतु ना ही इन संचालकों के पास इनके दस्तावेज मौजूद है ना हि किसी तरह कि अनुमति है।

अग्निशामक कि भी नहीं है व्यवस्था
बारात घरों के संचालन में नगर पालिका द्वारा अनुमति लेकर अग्निशमन कि व्यवस्था ,पेयजल कि व्यवस्था करना आवश्यक होता है यदि कोई ऐसी परिस्थितियां निर्मित हो जाये जिससे किसी तरह की घटना हो तो उस पर नियंत्रण पाया जा सके परंतु किसी भी संचालक के पास इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे किसी बड़ी घटना की संभावना कभी भी निर्मित हो सकती है।


चोरी और घटनाओं का अंबार
इतना ही नहीं इन बारात घरों में पार्किंग ,सीसीटीव्ही जैसे अनेक इंतजामों का भी टोटा है,  इन बारात घरों के सामने आयोजनों के समय जहां जमकर जाम लगता है और आम- जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ वाहन चोरियों का सिलसिला भी बढ़ गये हैं पिछले दो से तीन वर्षों में दर्जनों वाहन इन बारात घरों के सामने से चोरी हो चुके हैं जिनका सुराग लगानें में पुलिस अब तक नाकामयाब रही है।
Previous Post Next Post