डिंडौरी।नाले में मिले नवजात के शव से मची सनसनी

नाले में मिले नवजात के शव से मची सनसनी
 


(दीपक केवट)
डिंडौरी।डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में उस वक्त सनसनी मच गई जब नाले के अंदर दो नवजात शिशुओं का भ्रूण को स्थानीय लोगों ने देखा,मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है,भ्रूण करीब तीन महीने के बताये जा रहे हैं बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी एवं दहशत का माहौल बना हुआ है। 
Previous Post Next Post