शहडोल|डी वी पी एल ने लाखो हडपे ,थाना सोहागपुर में मंगल दीन विश्वकर्मा ने करायी शिकायत दर्ज

डी वी पी एल ने लाखो हडपे ,थाना सोहागपुर में मंगल दीन विश्वकर्मा ने करायी शिकायत दर्ज


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल| डी वी पी एल कंपनी ने शहडोल जिले में चिकित्सा महाविद्यालय , इंजीनियरिंग कॉलेज ,एवं विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य लिया है | जैसे जैसे कार्य पूर्ण होता जा रहा है कंपनी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है | तजा मामला है गोरतारा निवासी मंगल दीन विश्वकर्मा का  जिसने मजदूरी दर पर तीनो जगह काम किया आज भी मजदूरों का भुगतान बांकी है |जिसे मांगने पर डी वी पी एल के प्रबंधको ने भाड़े के गुंडों गौतम ,परे एवं गोस्वामी को बुलाकर मारपीट की गयी |इस आशय की शिकायत मंगल दीन विश्वकर्मा ने थाना सोहागपुर जिला शहडोल में दर्ज करायी है |प्रश्न यह है कि इस आदिवासी बाहुल्य जिले में गरीब मजदूरो की मजदूरी नहीं मिली |पेटी ठेकेदार को पीटा गया ,क्या इस जिले से कानून का राज समाप्त हो गया है |डी वी पी एल का कार्य अब समाप्ति की ओर है कही ऐसा तो नहीं कि सड़क निर्माण कंपनी की तरह यह भी सभी लोगो का भुगतान लेकर भागने की फ़िराक में हो?

थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा भी 5 दिनों से कोई जाँच नहीं की जा रही है ? कही यह मामले को दबाने की कोशिश तो नहीं ?
प्रकरण चाहे जो हो गरीब मजदूरों की मजदूरी का भुगतान तो किया जाना चाहिए |लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक महोदय से अपील की गयी है कि मामले में संज्ञान लेकर न्याय सांगत कार्यवाही की जाय |
Previous Post Next Post