शहडोल।राज्यस्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना में बुढ़ार महाविद्यालय से हुआ 2 छात्रों का चयन

राज्यस्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना में बुढ़ार महाविद्यालय से हुआ 2 छात्रों का चयन



(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस)  का राज्यस्तरीय कैम्प  दिनांक 25/02/2019 से 03/03/2019 तक रतलाम जिले के सेलेना तहसील के भीलों की खेड़ी में लगाया जा रहा है,जिसमे से हमारे शहडोल जिले के शासकीय नेहरू  स्नातकोत्तर महाविद्यालय बूढ़ार से 2 छात्रों का चयन हुआ । जिसमे चयनित छात्र शिवाकांत सोनी पिता पुरुषोत्तमलाल सोनी एवं  मो तश्लिम आरिफ पिता मो सलीम कुरैशी शामिल है। जहां ये छात्र- छात्राये वहां पर सामाजिक कार्य करेंगे।इस शिविर का उद्देश्य छात्र छात्राओं को नेतृत्व करने की छमता बढ़ाना , सही ढंग से अपनी बातों को रखना सिखाया जायेगा। 
इसके साथ ही पूरे महाविद्यालय परिवार ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इन्हें रतलाम के लिए रवाना किया।
Previous Post Next Post