राज्यस्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना में बुढ़ार महाविद्यालय से हुआ 2 छात्रों का चयन
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस) का राज्यस्तरीय कैम्प दिनांक 25/02/2019 से 03/03/2019 तक रतलाम जिले के सेलेना तहसील के भीलों की खेड़ी में लगाया जा रहा है,जिसमे से हमारे शहडोल जिले के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय बूढ़ार से 2 छात्रों का चयन हुआ । जिसमे चयनित छात्र शिवाकांत सोनी पिता पुरुषोत्तमलाल सोनी एवं मो तश्लिम आरिफ पिता मो सलीम कुरैशी शामिल है। जहां ये छात्र- छात्राये वहां पर सामाजिक कार्य करेंगे।इस शिविर का उद्देश्य छात्र छात्राओं को नेतृत्व करने की छमता बढ़ाना , सही ढंग से अपनी बातों को रखना सिखाया जायेगा।
इसके साथ ही पूरे महाविद्यालय परिवार ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इन्हें रतलाम के लिए रवाना किया।
